रोमांचक मोड़!

इस हफ्ते एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में किरदार खुद को मुश्किल हालातों में फंसा पाएंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में कृष्णा ने बताया, ‘‘अशोक के गायब होने के बाद यशोदा (नेहा जोशी) उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाती है। यशोदा, अरविंद और कृष्णा (आयुध भानुशाली) अशोक को ढूंढने की कोशिश करते हैं, लेकिन कामयाब नहीं होते हैं। मालती (अनीता प्रधान) और दादाजी (सुनील दत्त) अशोक के घर छोड़ने के लिये यशोदा को दोषी ठहराते हैं, जिससे यशोदा उदास हो जाती है।’’

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, ‘‘कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और राजेश (कामना पाठक) यह जानने के लिये मुकाबला करती हैं कि हप्पू किसे सबसे ज्यादा प्यार करता है। वे हप्पू को ऐसी स्थिति में डाल देती हैं, जिससे बाहर निकलने के लिये उसे उनमें से एक को चुनना है। राजेश हप्पू को काॅल करती है और कहती है कि वह शाम को 5 बजे उसकी सहेली करिश्मा के घर उसके साथ चले, जबकि कटोरी अम्मा उसे अपने साथ मंदिर जाने के लिये कहती हैं। इस मुश्किल स्थिति से हप्पू कैसे निपटेगा?’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में अनीता भाबी ने बताया, ‘‘कमिश्नर (किशोर भानुशाली) हप्पू और मनोहर को पीपिंग टाॅम नाम के एक आदमी का पता लगाने के लिये कहते हैं, क्योंकि वह कमिश्नर और उनकी पत्नी पर नजर रख रहा है। दोनों उसे ढूंढना शुरू करते हैं। इस बीच विभूति (आसिफ शेख) को एक अमीर आदमी मिलता है, जो लोगों के शरीर पर घोड़ों के टैटू ढूंढने के लिये उसे पाँच करोड़ रूपये में रख लेता है। विभूति इस आॅफर को स्वीकार कर लेता है और लोगों की जासूसी शुरू कर देता है।’’

Getmovieinfo.com

Related posts