भाभी जी घर पर है शो में टिल्लू का किरदार निभा रहें सलीम जैदी ने अपने सभी चाहने वालों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी

एण्डटीवी के शो ‘भाभी जी घर पर है‘ में टिल्लू के किरदार में नजर आ रहें सलीम जैदी का कहना है,‘‘महात्मा गांधी से सीखने के लिये काफी सारी बातें हैं, लेकिन अहिंसा को लेकर उनके विचार सबसे ज्यादा सीखने वाले हैं। उनके लिये इसका अर्थ है, किसी के लिये भी बुरे विचार को जगह ना देना, अपने दुश्मनों के लिये भी नहीं। मुझे लगता है हिंसा से केवल लड़ाई और बहस ही जन्म लेती है, लेकिन इससे समस्या का हल नहीं निकलता। यदि आप परेशानी को समझ जायें और उसे ठंडे दिमाग से सुलझाने की कोशिश करें, तो आपको हल जरूर मिलेगा। गांधी जयंती के मौके पर मैं आप सबसे गुजारिश करूंगा कि अहिंसा को अपने जीवन जीने का तरीका बनायें ताकि आप एक बेहतर इंसान बन सकें। इससे ज्यादा से ज्यादा दयालु बनने में मदद मिल सकती है।‘‘

सलीम जैदी ने आगे बताया कि महात्मा गांधी जी के लाए गए सुधारों से जिंदगियां बदल गयीं और कई लोगों के लिये बेहद प्रेरणादायक है। तब से ही बापू, मेरे आदर्श हैं और मैं अपने जीवन में उनके मूल्यों व सीख को शामिल करने की कोशिश करता हूं। बापू की तरह ही मेरा मानना है कि प्यार में पर्वत को भी हिला देने की ताकत होती है और मैंने इसे एक बार नहीं, बल्कि कई बार महसूस किया है।में अपने सभी फैंस को गांधी जयंती की शुभकामनाए देता हूं।

getmovieinfo

#bhabijigharparhai #andtv #show #saleemzaidi #tillu

Related posts