टेलीविजन कलाकारों ने अपने विंटर स्किनकेयर सीक्रेट्स का किया खुलासा

सर्दियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में हमें न सिर्फ अपने वार्डरोब को बदलने की जरूरत होती है, बल्कि हमारे स्किनकेयर रूटीन को भी बेहतर बनाना जरूरी हो जाता है। सर्दियों वाले महीनों में त्वचा को खुशनुमा, कोमल और नमीयुक्त बनाने के लिये एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने विंटर स्किनकेयर रेजीम्स के सीक्रेट्स बताये। इन कलाकारों में शामिल हैं नेहा जोशी (‘दूसरी माँ‘ की यशोदा), कामना पाटक (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी)। एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा का किरदार निभा रही नेहा जोशी ने कहा, ‘‘मौसम चाहे कोई भी हो यदि आप भरपूर मात्रा में पानी नहीं पीते हैं, तो स्किनकेयर का कोई भी उपाय काम नहीं करेगा। इसलिये मेरी तरफ से सबसे जरूरी विंटर स्किनकेयर टिप यही है कि अपनी त्वचा और शरीर को नमी एवं पोषण देने के लिये हर दिन कम से कम दो लीटर पानी जरूर पीयें। मैं अपने साथ हमेशा पानी की बोतल रखती हूं, फिर चाहे मैं शूटिंग कर रही हूं या फिर वर्कआउट। मैं नैचुरल और आर्गेनिक चीजों की बहुत बड़ी फैन हूं और फेस आॅयल्स एवं एलो जेल जैसी चीजों का इस्तेमाल अपनी स्किन को माॅइश्चराइज करने के लिये करती हूं। ढेर सारा पानी पीने के अलावा मैं दूध, हल्दी, शहद और बेसन से बने होममेड फेस पैक्स का इस्तेमाल करती हूं और सर्दियों के मौसम के दौरान अपनी त्वचा को माॅइश्चराइज रखने के लिये स्क्रब करती हूं। ठंड के दिनों में दही स्किन का सबसे अच्छा साथी होता है। मैं हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर दही से बना फेस पैक लगाती हूं। दही त्वचा को माॅइश्चराइज रखने में मदद करता है। यह एक हाइड्रेटिंग एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। यह दाग-धब्बों को कम करता है और एक स्पाॅट क्लींजर के रूप में काम करता है। यह त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।‘‘

कामना पाठक, जोकि एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘सर्दियों का मौसम मेरे लिये बिल्कुल अलग है, क्योंकि मेरी त्वचा प्राकृतिक रूप से ड्राई है। इसलिये सर्दियों का मौसम शुरू होते ही मैं अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को मौसमी उत्पादों से बदल देती हूं। मेरी दादी मां ने एक बार मुझे मलाई और शहद से बने एक पैक का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी, जिसने मेरी त्वचा पर जादुई रूप से असर किया था। मिल्क क्रीम अथवा मलाई त्वचा को चमकदार और कोमल बनाये के लिये एक बेस्ट नैचुरल माॅइश्चराइजिंग क्रीम है। चेहरे पर पिम्पल्स और मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिये आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बस एक कटोरी में मलाई और शहद को मिलाना है। उसके बाद इसे अपनी त्वचा और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें। जिन महिलाओं की त्वचा ड्राई है, वो सप्ताह में कम से कम दो बार ऐसा करें और सर्दियों में अपनी त्वचा पर इसके प्रभाव को देखकर आपको अपनी स्किन से वाकई में प्यार हो जायेगा।‘‘ शुभांगी अत्रे, जोकि एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी का किरदार अदा कर रही हैं, ने कहा, ‘‘ठंड के मौसम में अपनी त्वचा को सेहतमंद बनाये रखना बेहद चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है। बाहर में ठंडी हवायें त्वचा को रूखा बना देती हैं, जबकि घर के अंदर की हीट हवा और अपनी त्वचा से नमी छीन सकता है। धरती पर रहने वाला लगभग हर इंसान किसी न किसी रूप में विभिन्न कामों के लिये हब्र्स का इस्तेमाल करता है। ऐसा देखा गया है कि खासतौर से सर्दियों के लिये हब्र्स में सेहत एवं सौंदर्य दोनों के लिये ही कई लाभदायक गुण मौजूद होते हैं। गुलाब जल मेरा एक सबसे पसंदीदा विंटर हर्ब है और यह एक असरदार स्किन टाॅनिक भी है। यह त्वचा की सतह पर रक्त के संचार को बढ़ाता है। गुलाब जल में कई तरह के विटामिंस मौजूद होते हैं। इसमें कैल्शियम और पोटैशियम जैसे कई मिनरल्स भी पाये जाते हैं, जिनकी जरूरत हमारी त्वचा की कोशिकाओं को होती हैं। गुलाब जल का इस्तेमाल मेरे जैसी सेंसेटिव स्किन सहित सभी प्रकार की त्वचा पर किया जा सकता है। यह सर्दियों में आॅयली स्किन को आॅयली बनाये बिना माॅइश्चराइज करता है। मैं हर बार ठंड के मौसम में 100 एमएल गुलाब जल में एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन डालकर एक मिश्रण तैयार करती हूं। इस मिश्रण को कृपया किसी एयरटाइट बाॅटल में रखें और चेहरें एवं बांहों की त्वचा का रूखापन हटाने के लिये इसका इस्तेमाल करें। मैं इसे शूटिंग में भी अपने साथ लेकर जाती हूं। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, कृपया अपनी त्वचा और सेहत का ख्याल रखें। आपके लिये सर्दियों का मौसम खुशनुमा बना रहे।‘‘

getinf.dreamhosters.com

Related posts