नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में आप सभी देख ही रहे होंगे की कैसे किसी न किसी वजह से पुरुष मंडल की सीक्रेट पार्टी में बाधायें आ रही है। कभी उनकी इस सीक्रेट पार्टी का भेद खुल जाता है तो कभी उनकी पार्टी का सामान ही गायब हो जाता है।पुरुष मंडल को अपनी पार्टी को सफल करने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| अब की बार पार्टी के बारे में किसी को कानोकान खबर न हो इसलिए पुरुष मंडल ने पार्टी की ज़िम्मेदारिया जेठालाल पर सौंप दी है।
जेठालाल भी ख़ुशी से यह ज़िम्मेदारी ले लेते है। पार्टी में कोई कमी न रहे इसलिए जेठालाल रिसोर्ट के रेस्टोरेंट से पार्टी के लिए थोड़ी- बहुत खाने-पिने की चीज़े ले लेते है।पर अचानक उन्हें वहाँ बापूजी और बाघा देख लेते है।वही से बापूजी जेठालाल की पूछताछ चालू कर देते है। बापूजी से कोई बात छुपाना जेठालाल के लिए आसान नहीं है।बैग में काढ़ा होने का दावा करते हुए जेठालाल बापूजी को गुमराह करने की कोशिश करते है।
क्या होगा जब पुरुष मंडल की इस सीक्रेट पार्टी का अंदाज़ा बापूजी को होगा? यह पार्टी क्या मोड़ लेती है जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा