जेठालाल को मिलने आएगी और एक बबिता

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल को मौका मिल रहा है और एक बबिता से मिलने का| पर उन्हें यह ज्ञात नहीं है कि बबिता नाम की हर व्यक्ति गोकुलधाम सोसाइटी की बबिता नहीं है| बबिता की एक सहेली है और सहयोग से उन दोनों का नाम एक ही है, बबिता! उन्हें एक फ़ोन खरीदना होता है| तो बबिता अपनी सहेली से जेठालाल के गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में से फ़ोन लेने की सिफारिश करती है| शुरू में तो जेठालाल को विश्वास ही नहीं होता कि बबिता की सहेली बबिता है या यह नाम किसी और का भी हो सकता है| वह तो बस एक ही बबिता को जानते है|
जेठालाल दुकान जा ही रहे होते है तब उन्हें बाघा फ़ोन करके तुरंत दुकान पर आने की गुजारिश कर फ़ोन काट देते है|
अब जेठालाल बबिता के सहेली की मदद करे या दुकान में आयी हुई आपातकालीन परिस्तिथि को नियंत्रण में करने के लिए तुरंत दुकान जाए| वैसे तो मुसीबतों और जेठालाल का बड़ा ही गहरा रिश्ता है और इस स्थिति को देखते हुए कुछ ऐसा ही लग रहा है कि जेठालाल अड़चन में फस सकते है| बबिता की बातों से ऐसा लग रहा था कि उनकी यह सहेली थोड़ी कठिन व्यक्ति है| जेठालाल को अब एक साथ दो परिस्थतियाँ संभालनी है| जेठालाल का हाल तो देखने जैसा होगा| देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर| तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सर्जक और निर्माता असित कुमार मोदी है।

Related posts