अभिनेत्री संगीता अधिकारी को अब तक आपने कई सारे टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्मों देख चुके है | छोटे पर्दे पर संगीता लगातार दर्शको का मनोरंजन अलग अलग अवतार में करती रहती है | फिलहाल इनदिनों संगीता ज़ी टीवी के शो ‘मैत्री’ की शूटिंग में व्यस्त है और बहुत ही जल्द उनका किरदार दर्शको के सामने होगा |
अपने किरदार के बारे मे बात करते हुए संगीता कहती है “मेरे किरदार का नाम नीलू है जो की नंदिनी की मामी है और बहुत ही चालाक औरत है अपने पति के साथ मिल कर अपनी ननद की सारी प्रॉपर्टी हड़पने की तैयारी में लगी हुई है | नीलू के २ बच्चे है और दोनों अपनी दुनिया में मस्त है | मेरे किरदार की रुपरेखा बहुत ही चटकीला है , नीलू रंग बिरंगी साड़ी और ढेर सारा मेकअप करने की बहुत ही शौक़ीन है |
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए संगीता आगे कहती है ,
“मेरे किरदार नीलू का एक तकियाकलाम है वो वह बात बात पर बोलती है ‘झूठ बोलू तो मैं कछुआ बन जाऊ , झूठ बोलू तो मै छिपकली बन जाऊ” सच मानिये एक दिन मेरा शूट नहीं था और मैं घर पर थी अपने पति (निजी जीवन ) से बात करते मेरे मुँह से यह लाइन निकल गया कि झूठ बोलू तो मैं कछुआ बन जाऊ…… यह सुन कर हम दोनों है पड़े | दरअसल शूटिंग के दौरान मैंने कई बार यह लाइन बोल दी है इस वजह से यह लाइन निजी जीवन में निकल गई |”
उम्मीद है संगीता के दूसरे अन्य किरदारों की तरह इसे भी दर्शक देर सारा प्यार देंगे |