गणेशोत्सव के तैयारीयों पर होगा भिड़े और टप्पू सेना में विवाद

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में गणेशोत्सव त्यौहार की तैयारियॉँ आरंभ हो गई है

सोसाइटी के सभी सदस्य हर साल की तरह इस साल भी साल भी गणपती बाप्पा का स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक है।पर इसी बिच भिड़े और टप्पू सेना में विवाद हो जाता है और इसी कारण से गणेशोत्सव की तैयारियाँ अब खतरे में पड़ गई है।

दरअसल भिड़े सभी गोकुलधामवासियों को गणेशोत्सव तैयारियों के बारे में सूचित करने क्लब हाउस में मीटिंग बुलाते है। मीटिंग में मौजूद टप्पू सेना ने भी इस साल के गणेशोत्सव समारोह पर कुछ कल्पनाएँ बनाई है जिसे वह सभी को बताना चाहते है। पर भिड़े उन्हें ऐसा करने से रोख देते है और उनके अपने प्लान का पालन करने के लिए कहते है।इसी कारण से दोनों में विवाद हो जाता है और उसे सुलझाने के लिए चंपकलाल दखल होते है।चंपकलाल दोनों को अपना अपना प्लान बताने के लिए कहते है जिस पर फिर वह खुद महिला मंडल के साथ सबसे अच्छे प्लान को चुनेंगे।

भिड़े और टप्पू सेना यह बात मान तो गए है पर यह विवाद कौन सा रूप लेने वाला है? क्या इस वजह से गोकुलधाम सोसाइटी के गणेशोत्सव में कोई रोख लगेगी? कैसे होगी त्यौहार की तैयारियाँ? यह जानने के लिए के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर

Getmovieinfo

 

Related posts