किरदारों की कश्मकश! एण्डटीवी के शोज में

एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में किरदार खुद को मुश्किल हालातों में पायेंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में कृष्णा ने बताया, ‘‘डीएनए टेस्ट के दौरान वरुण (मिक्की डुडाने) और कामिनी (प्रीति सहाय) कृष्णा (आयुध भानुषाली) के ब्लड सैम्पल्स बदल देते हैं। यशोदा (नेहा जोशी) उनकी योजना का खुलासा कर देती है। वरुण डाॅक्टर को ब्लैकमेल करता है कि वह रिपोर्ट बदल दे और कृष्णा को उसका बेटा साबित करे। इस बीच दादाजी (सुनील दत्त) मालती (अनीता प्रधान) से नाराज हो जाते हैं, जब वह कृष्णा को लेकर भावुक होती हैं, क्योंकि कृष्णा अब एक अनाथालय में है।’’

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बेनी ने बताया, ‘‘राजेश (कामना पाठक) के साथ बहस के बाद कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) घर को दो हिस्सों में बांट देती हैं। चमची (ज़ारा वारसी) अम्मा का समर्थन करती है, जबकि ऋतिक (आर्यन प्रजापति) और रणबीर (सौम्या आज़ाद) राजेश का समर्थन करते हैं। कैट (गज़ल सूद) और मलाइका (सोनल पंवार) किसी का भी पक्ष नहीं लेती हैं। हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को किसी एक के चुनाव के लिये कहा जाता है। लेकिन बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) के कहने पर हप्पू उसके साथ रहने का फैसला करता है।’’

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में मनमोहन तिवारी ने बताया, ‘‘माॅडर्न काॅलोनी के लोग बिजली विभाग में जाते हैं और बिजली के लगातार बढ़ रहे बिलों की शिकायत करते हैं। लेकिन अधिकारी उन पर बिजली का दुरुपयोग करने का आरोप लगाता है। वह उनके यहाँ जाकर दिखाता भी है कि वे कैसे बिजली को बेकार में खर्च करते हैं। इस बीच विभूति (आसिफ शेख) के पुराने प्रोफेसर उसे बिजली बनाने के तरीके वाले नोट्स देते हैं। विभूति अपनी काॅलोनी में वापस आता है और मुफ्त की बिजली का प्रोजेक्ट शुरू करने के लिये पैसे मांगता है। हर कोई उसकी मदद करता है। विभूति दिन-रात मेहनत करता है। काॅलोनी के लोग उसका काम देखने आते हैं, लेकिन बिजली का बल्ब बंद-चालू होता रहता है। विभूति जितना जल्दी हो सके, इस परेशानी को ठीक करने का वादा करता है।’’

Getmovieinfo.com

Related posts