कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का आज जन्मदिन


शहज़ाद अहमद

अभिनेता कमल हासन और सारिका के बेटी श्रुति हासन साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में नजर आ चुकीं है

हालांकि श्रुति अपने पिता का तरह पहचान नहीं बना पाईं लेकिन वो हमेशा से सुर्खियों में रहीं

बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि श्रुति का जन्म अपने माता-पिता की शादी से दो साल पहले हो गया था। आज श्रुति का जन्मदिन है।श्रुति हासन ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई से की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सेंट एंड्रू कॉलेज से साइकोलॉजी विषय से कॉलेज पूरा किया। म्यूजिक सीखने के लिए श्रुति कैलिफोर्निया भी गईं। उन्होंने अपने पिता की फिल्म चाची 420 में एक गाना भी गाया है। श्रुति ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘हे राम’ से की थी।

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘लक’ से अपना सफर लीड एक्टर के तौर पर शुरू किया। उन्होंने ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘वेलकम बैक’ और ‘गब्बर’ जैसी फिल्में कीं। लेकिन इनमें उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली।कमल हासन और सारिका दोनों ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में थे। इस बीच सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने श्रुति हासन को जन्म दिया। बेटी के जन्म के दो साल बाद सारिका ने साल 1988 में कमल हासन से शादी कर ली। शादी के बाद सारिका ने फिल्मों से दूरी बना ली। 1991 में उनकी दूसरी बेटी अक्षरा का जन्म हुआ।

Getmovieinfo.com

Tags #shrutihaasan #kamalhaasan #bollywood #celebritybirthday #birthdayspecial

Related posts