ऑनलाइन क्लासेस कर रहे है भिड़े को परेशान

तारक मेहता का उल्टा चष्मा में भिड़े लॉकडाउन के कारण हो गए है परेशान

सभी ट्यूशंस ऑनलाइन स्वरुप में बदलने की वजह से उनकी दिक्कते बढ़ रही है। भिड़े को फिलहाल चल रहे डिजिटल क्लासेस से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल भिड़े लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए सभी बच्चो के ऑनलाइन क्लासेस ले रहे है। पर बच्चो का ध्यान पूरी तरह पढाई में नहीं रहता और क्लासेस ऑनलाइन होने के कारण भिड़े अपने छात्रों के इस व्यवहार पर पूरी तरह रोक नहीं लगा पा रहे है। उनका कहना यह है कि बच्चो के मुद्दे को सुलझाने में उनकी सारी ऊर्जा और समय बरबाद हो रहा है और उनका सब्र धीरे धीरे खोता जा रहा है। यह सब कारणों की वजह से इन दिनों भिड़े अपने छात्रों पर बहुत आसानी से गुस्सा हो जाते है।

कुछ दिन पहले तो उन्होंने गोकुलधामवासियों को अपना शिक्षक का प्रोफेशन ही छोड़ने का निर्णय सुना दिया था।सभी सदस्य यह बात सुनकर हैरान हो जाते है और किसी तरह भिड़े को ऐसा निर्णय लेने से रोख लेते है।

कैसे करेंगे भिड़े ऑनलाइन क्लासेस के समस्या का अंत?
क्या भिड़े की यह परेशानियाँ उन पर ऐसी ही मंडराती रहेगी या वह इसका कोई तोड़ निकालेंगे?
जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर।

Getmovieinfo.com

#sabtv #tvshow #entertainment
#TaarakMehtaKaOoltahChashmah

Related posts