एण्डटीवी के युवा कलाकारों ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद से मिली सीख के बारे में बताया

भारत के शाश्वत यूथ आइकन, स्वामी विवेकानंद की बातें और उनकी सीख पूरी दुनिया में लाखों युवाओं के दिलों में गंूजती हैं। निश्चित रूप से यह आत्मा की जागृति का अनुभव है। उनकी जयंती के सम्मान में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। एण्डटीवी के युवा कलाकारों, जसनीत कौर (मलाइका सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘), संजय चैधरी (कमलेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन), अंजिता पूनिया (इंद्राणी, ‘बाल शिव‘), आशना किशोर (केट, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘) ने प्रेरणादायक लीडर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बातों से मिली सीख के बारे में बताया।

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ से जसनीत कौर (मलाइका सिंह) कहती हैं, ‘‘बहुत ही छोटी उम्र में मेरी मां ने मुझे स्वामी विवेकानंद की किताब ‘टू द यूथ आॅफ इंडिया‘ दी थी। उस किताब के हरेक शब्द ने मेरी जिंदगी के हर कदम पर प्रेरणा के स्रोत के रूप में काम किया। जब भी मुझे कभी निराशा महसूस होती है, मैं उस किताब को फिर से पूरा पढ़ती हूं। राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूक बनाता है और भारत में लोगों को अपने अधिकारों की जानकारी देता है। यह दिन युवाओं को उनके कर्तव्य की याद दिलाता है कि उन्हें खुद के प्रति, परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी चाहिए। आइये हम उस लीडर को याद करने के लिये थोड़ा-सा वक्त निकालें, जिन्होंने हमें विचार करने और सोचने के लिये बहुत कुछ दिया है।‘‘

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के संजय चैधरी (कमलेश) ने कहा, ‘‘मैं स्वामी विवेकानंद को उनकी सीख और उन सबके साथ डटकर खड़े रहने के लिये नमन करता हूं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा जीवन बहुमूल्य होता है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती है और इसे बयां नहीं किया जा सकता। इसलिए, हमें युवा होने के लिए आभारी होना चाहिए और अपने युवा जीवन के हर दिन का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।‘‘

‘बाल शिव‘ की अंजिता पूनिया (इंद्राणी) कहती हैं, ‘‘स्वामी विवेकानंद कहते हैं, चलो! उठो! और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये और यह सीख हमेशा ही मेरे साथ रहती है। कहा जाता है कि किसी देश का भविष्य उसकी युवा आबादी से परिभाषित किया जाता है और देश को आगे बढ़ाने के लिये युवा सबसे बेहतर संसाधन होते हैं।‘‘

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आशना किशोर (केट) कहती हैं, ‘‘स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को जीवन की सबसे बड़ी सीख दी है, ‘‘आप जैसा सोचेंगे, आप वैसे ही बनेंगे‘। मैं इस बात को मानती हूं और मेरा मानना है कि यदि आप सोचते हैं कि आप मेहनती, दृढ़निश्चयी और धैर्यवान हैं तो आपका व्यवहार भी वैसा ही होगा।‘‘

getmovieinfo

Related posts