एक्टर रजत बरमेचा कहते हैं बड़ा होना मुश्किल काम है

@shahzadahmed

रजत बरमेचा को तरुण प्रभु का किरदार अपने जैसा लगता है, कहते हैं बड़ा होना मुश्किल काम है

आप भले ही इस बात को ना मानें लेकिन एक्‍टर्स अपने किरदार को वास्‍तविक बनाने के लिये अलग-अलग तकनीकों का सहारा लेते हैं

रजत बरमेचा को ही ले लीजिये, उन्‍होंने अपने किरदार के लिये अपने ही अनुभव इस्‍तेमाल किये

काफी सारी उम्‍मीदों के बीच, एमएक्‍स ओरिजिनल सीरीज ‘हे प्रभु’ अपने दूसरे सीजन के साथ डिजिटल स्‍क्रीन पर लौट आयी है। रजत बरमेचा अपने उबर कूल और सोशल मीडिया सेवी वाली तरुण प्रभु की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। वह वक्‍त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वालों में से है, खुद को बखूबी एक्‍सप्रेस करता है और हमेशा ऑनलाइन बना रहता है और हर समय दुनिया से कनेक्‍ट रहता है। लेकिन उसके #लाइफ के लोचे तो वैसे ही हैं जैसे आजकल के युवाओं के हुआ करते हैं। ऑफिस के लफड़े, प्‍यार की उलझनें, मां-बाप की बातें और पहली बार घर से बाहर निकलने का अनुभव- तो लीजिये तरुण प्रभु हाजिर है। इस बार वह अपने साथ पहले से भी 10 गुना ज्‍यादा मुसीबतें साथ लाया है! रजत बरमेचा कहते हैं उन्‍हें इन सबसे गुजरने का अनुभव है!

अपने ही अनुभवों से क्‍या सीख ली, इस पर रजत बरमेचा कहते हैं, ‘’हर पीढ़ी के सामने अपने तरह की परेशानियां होती हैं और देखा जाये तो आज की पीढ़ी भी उससे अलग नहीं है। हम सबने अपने पेरेंट्स को यह कहते हुए सुना है, हमने तो कभी ऐसे गुल नहीं खिलाये या फिर आप ऐसे साथियों से टकराते हैं जो अपने पार्टनर के साथ भागने के बारे में डींगे हांकते  हुए मिल जाते हैं। ऐसी ही कितनी बातें इस सीरीज में जो आपने पहले भी सुनी होंगी। बड़ा होना मुश्किल होता है- काम की परेशानियां, फैमिली, प्‍यार और रूममेट्स, ये जिंदगी के ऐसे पहलू होते हैं जिनसे हम सबको कभी ना कभी दो-चार होना पड़ता है। मुझे लगता है गड़बड़ कर देना कोई बुरी बात नहीं होती, इससे जिंदगी की सबसे जरूरी सीख मिलती है।‘’

रजत शर्मा के साथ पारुल गुलाटी, अचिंत कौर, जसमीत सिंह भाटिया, सोन्‍या अयोध्‍या, प्रायंका तालुकदार, ग्रुशा कपूर, देव दत्‍त, आशीष भाटिया, राज भंसाली और नेहा पांडा भी इस हल्‍की–फुलकी सी वेब सीरीज में प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Getmovieinfo.com

#mxplayer #webseries #heyprabhu #series

Related posts