इस सप्ताह एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में इसके किरदार मुश्किलों का सामना करेंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ में मदर्स डे की कहानी के बारे में बताते हुये, यशोदा ने कहा, ‘‘मदर्स डे मनाते हुये आस्था (आद्विका शर्मा) और नूपुर (अन्या गलवान) अशोक (मोहित डागा) के साथ होने की लालसा व्यक्त करती हैं। दूसरी ओर, कृष्णा (आयुध भानुशाली) यशोदा (नेहा जोशी) से कहता है कि वह सरकारी स्कूल में जाने के लिये तैयार है। एडमिशन होने के बाद, उसे किताबें और यूनिफाॅर्म मिलती हैं। जब कामिनी (प्रीति सहाय) और महुआ (मनीषा अरोड़ा) आस्था और नूपुर को स्कूल से आते हुये देखती हैं, तो वे कृष्णा से उनके लिये छोले भटूरे और मिठाई लाने के लिये कहती हैं। इस ट्रीट के लिये पैसे कमाने के लिये, वह एक मजदूर के रूप में काम करने लगता है, लेकिन बाद में यशोदा उसे रोक देती है।‘‘
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘‘कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) बच्चों को हप्पू (योगेश त्रिपाठी) के अतीत के बारे में बताती है। वह उन्हें यह भी बताती है कि एक बार हप्पू एक लड़की के साथ भाग गया था। एचसीआर (ऋतिक, चमची और रणबीर) के सामने इन बातों पर चर्चा होने से राजेश (कामना पाठक) और हप्पू दोनों ही असहज महसूस करते हैं। उन्हें डर है कि इससे बच्चों के मन में उनकी बुरी छवि बनेगी और एक गलत मिसाल कायम होगी। इस बीच ऋतिक अपनी एक दोस्त आलिया से वादा करता है कि उसकी मदद करने के लिये वह कुछ भी करेगा। एक रात, आलिया हप्पू के घर पहुंच जाती है और एचसीआर से मदद मांगती है। वह उनसे कहती है कि उसके पैरेंट्स उसे पढ़ाई के लिये लंदन भेज रहे हैं, लेकिन वह जाना नहीं चाहती और इसलिये उनके पास मदद मांगने आई है। एचसीआर उसकी मदद करने के लिये तैयार हो जाते हैं और उसे घर में छिपा लेते हैं, लेकिन वे इस बात से अनजान हैं कि आलिया कमिश्नर (किशोर भानुशाली) की भतीजी है।‘‘ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बताते हुये अंगूरी ने कहा, ‘‘टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जैदी) एक फूड स्टाॅल खोलते हैं, जहां पर बहुत ही ज्यादा तीखी मिर्चियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे लोग छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं और लड़ने लगते हैं। अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) अपने पतियों की वफादारी को चैलेंज करने और उन्हें ईनाम देने का संकल्प लेती हैं, लेकिन दोनों के पति अपनी-अपनी बीवियों से झगड़ा कर लेते हैं और उनकी बीवियां उन्हें धक्का देकर घर से निकाल देती हैं। सक्सेना (सानंद वर्मा) तिवारी और विभूति को बताता है कि मसाले और मिर्ची खाने की वजह से ही उनका व्यवहार ऐसा हो गया है। अनीता और अंगूरी भी फूड स्टाॅल पर जाती हैं और मसालेदार खाना खाकर गुस्से से आग-बबूला हो जाती हैं।‘‘