दिल्ली के रिजॉर्ट में आयोजित राष्ट्र स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हल्द्वानी कि अंकिता Mrs classic, जयपुर की प्रतिमा भारद्वाज Mrs एवं छत्तीसगढ़ की miss आस्था पांडे मल्लिका-ए-ताज का खिताब हासिल किया है। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के लगभग हर प्रान्त से बड़ी संख्या में सुन्दरियों ने भाग किया था। प्रतिभा के बल पर इन सबके मध्य प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगिता की विजेता बनकर मल्लिका-ए-ताज का चमचमाता हुआ क्राउन अपने सर पर सजाने में सफलता हासिल की है।इनकी उपलब्धि संपूर्ण नगर के लिये गौरव की बात है।
अस्तित्व एन्टरटेंमेंट के बैनर तले मिसेज इण्डिया दिवा क्वीन रह चुकी अर्चना शर्मा उनियाल द्वारा आयोजित मल्लिका-ए-ताज प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि टीवी सीरियल की अभिनेता वरुण सूरी, टिप्स म्यूजिक कंपनी के लाइन प्रोड्यूसर मुरली शाह, मिसेज इण्डिया दिवा क्वीन रह चुकी अर्चना शर्मा उनियाल तथा अन्य अतिथिगण ने दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर प्रोग्राम आयोजित किया।
प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के प्रान्तों जैसे मुम्बई, नागपुर, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, ओडिशा आदि की अनेकों सुन्दरियों ने प्रतिभाग लिया। ज्यूरी मेम्बर्स में मिसेज इण्डिया दिवा क्वीन अर्चना शर्मा उनियाल,मल्लिका-ए-ताज की पिछली विनर अभिलाषा,परम गिल,है। सभी ने अपने सौंदर्य तथा प्रतिभा के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगिता की विजेता बनकर मल्लिका-ए-ताज का चमचमाता हुआ क्राउन अपने सर पर सजाने में सफलता हासिल की है।
वंदना कपूर और रितु जी का अहम तथा सराहनीय योगदान रहा। दो दिन चली इस प्रतियोगिता में चार राउण्ड्स इन्ट्रोडक्शन राउण्ड, टेलेन्ट राउण्ड, ड्रेसअप राउण्ड तथा रैम्पवाॅक शामिल थे।अगर व्यक्ति के अंदर दृढ़ इच्छा शक्ति, कुछ कर गुजरने का जज़्बा और देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की तमन्ना हो तो उसके लिये कोई भी लक्ष्य हासिल करना असम्भव नहीं है। न ही इसके लिये उसकी उम्र तथा परिस्थितियां बनती हैं।
सभी का सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने का सपना अस्तित्व एन्टरटेंमेंट संस्था ने पूरा किया है। अस्तित्व एंटरटेनमेंट का यह प्रयास काफ़ी सराहनीय है।अर्चना शर्मा की मेहनत और लगन से देश की बहुत सी महिलाओं को अपना अस्तित्व, अपनी पहचान बनाने का मौका मिल रहा है।
getmovieinfo