चेयरमैन राकेश बिंदल और अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी )जी ने बोला कि अयोध्या की रामलीला का दूसरा संस्करण होने जा रहा हैभगवान श्री राम की पावन धरती पर और हम बड़े भाग्यशाली हैं
इसका हम लोग अयोध्या के शोध संस्थान माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी जी का धन्यवाद करते हैं।अयोध्या की रामलीला ने पिछले साल सारे रिकॉर्ड तोड़कर विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी थी यह सब भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से हुआ था। इस बार की रामलीला 6 से 15 अक्टूबर को होने जा रही है लक्ष्मण किला सरयू तट के किनारे अयोध्या में।
बीजेपी सीनियर नेता सत्य प्रकाश राणा पवन वत्स और सोशल वर्कर संजय मित्तल और वाईस प्रेजिडेंट सोनू शक्ति ने कहा कि और हम सभी चाहते है की अयोध्या की रामलीला हर वर्ष और भी सुंदर हो इसके लिए हमारे कमेटी के पदाधिकारी दिन रात मेहनत करते हैं और सब चीजों का वस्त्र से लेकर आभूषण और स्टेज आदि का ध्यान रखा जाता है इस बार हमारा स्टेज बहुत ही भव्य होगा और इस पर कार्य अभी से बॉम्बे के कारीगर ने शुरू कर दिया है।
जाने-माने ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल हमारे अयोध्या की रामलीला के आर्टिस्ट की ड्रेस तैयार करेंगे पिछले वर्ष भी विष्णु पाटिल जी ने ड्रेस तैयार की थी वह बहुत बड़े ड्रेस डिजाइनर है काफी धार्मिक सीरियल करा रहें है और उनका इंडस्ट्री मे काफी जाना माना नाम हैं। और उन्होंने यह भी बताया की अयोध्या की रामलीला सॅटॅलाइट चैनल द्वारा दुनिया भर के कई देशो में दिखाई जाएगी जैसे अमेरिका, इंग्लैंड ,चीन ,जापान, दुबई,
स्विट्ज़रलैंड ,जर्मनी ,ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा आदि इन देशो में दिखाई जाएगी क्युकी इन देशो में भी अपने भारतीय रहते है।
इस मौके पर प्रीत विहार की कॉउंसिल्लोर बबिता खन्ना जो सबरी और कौशल्या की भूमिका निभा रही है उन्होंने कहा की मुझे बड़ी ख़ुशी है की में अयोध्या की रामलीला में सबरी की भूमिका निभा रही हूँ अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और में अयोध्या की रामलीला कमेटी और पदाधिकारियो का धन्यवाद करती हूँ|
इस मौके पर अयोध्या की रामलीला में सीता माँ का किरदार निभा रही स्वीटी गुप्ता ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि में अयोध्या की रामलीला में सीता माँ का किरदार निभाऊंगी अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। अयोधया की रामलीला कमेटी और पदाधिकारियों का धन्यवाद करती हूँ।
इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने बोला कि इस बार हमारी रामलीला 26 भाषाओं में दिखाई जाएगी और जिन आर्टिस्टो को दोनों वैक्सीन की डोज लगी होगी वही आर्टिस्ट काम करेंगे। इस मौके पर कैप्टन राज माथुर जी ने बोला कि मैंने पिछली वर्ष भी अयोध्या की रामलीला में मुख्य भूमिका निभाई थी और इस वर्ष भी निभाने जा रहा हूं और इस बात की मुझे बहुत ही खुशी और गर्व महसूस होता है । अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे ,जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे। शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे ।असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। जाने माने स्टार और थिएटर के जाने माने अभिनेता Rahul bucchar जिन्होंने श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म मै रोल किया था वो अयोध्या की रामलीला मै भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे हैं।शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे। राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे और प्रीत विहार की कॉउन्सेल्लोर बबिता खन्ना सबरी की और कौशल्या भूमिका निभाएगी | इस मौके पर आशीष अग्रवाल अमित कुमार, नितिन शर्मा, दिनेश फुलारा ,अमित साहनी, प्रदीप अग्रवाल ,संदीप गोयल, अजय बजाड़ अजीत कटारिया, दिनेश डागर अक्षय गोयल मौजूद थे।
Getmovieinfo