2020 के सबसे लुभावने थ्रिलर्स का ठिकाना, वूट सेलेक्ट  लेकर आया अपना छठा ओरिजिनल – क्रैकडाउन

@shahzadahmed

भारत के डिजिटल मनोरंजन जगत में इस 
साल जो बेहतरीन थ्रिलर नजर आए, वूट 
सेलेक्ट उनके लिए वन-स्टॉप ठिकाना है

अब वूट सेलेक्ट अपने लेटेस्‍ट ओरिजिनल-क्रैकडाउन को पेश करने के लिए बिल्कुल तैयार है। असुर, रायकर केस, द गॉन गेम जैसे बेहद सराहे गए शोज के अड्‌डे, वूट सेलेक्ट के पास अबजाने-माने बॉलीवुड निर्देशक अपूर्व लाखिया जैसा बड़ा नाम है । इस एक्शन पैक्ड जासूसी थ्रिलर के साथ अपूर्व लाखिया वेब पर डायरेक्टर के रूप में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं। क्रैकडाउन में साकिब सलीम, इकबाल खान, श्रिया पिलगांवकर, वलूशा डिसूजा, राजेश तैलंग, और अंकुर भाटिया सहित ढेर सारे शानदार कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। 8 भागों की यह सीरीज 23 सितंबर 2020 को वूट सेलेक्ट पर लाइव हो रही है।एक चतुराई भरी, दमदार थ्रिलर क्रैकडाउन एक कोवर्ट ऑपरेशन विंग के इर्द-गिर्द घूमती है। यह ऑपरेशन विंग राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कई छोटे-छोटे फंदों और प्रलोभनों को क्रैक करने की कोशिश करती है। इस दौरान उन्हें एक लड़की के रूप में काबिल सहयोगी मिलती है, जिसकी पहचान रहस्य बनी रहती है।

जैसा कि ट्रेलर में देखा गया है, शो का फर्स्ट लुक कोई और नहीं, बल्कि सुपरस्टार और बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ श्री अमिताभ बच्चन सामने लेकर आए और इसी के साथ बी-टाउन में उत्सुकता भरी हलचल मच गई। असरदार एक्शन दृश्यों, दमदार विजुअल्स और शानदार कलाकारों से भरपूर क्रैकडाउन भव्यता और उस पैमाने पर खरी उतरने का दावा करती है, जिसकी अपूर्व लाखिया के निर्देशन वाली वेब डेब्यू से आपको उम्मीद हो सकती है।छठे ओरिजिनल के लॉन्च पर फरजाद पालिया, प्रमुख – वूट सेलेक्ट, यूथ, म्यूज़िक, और इंग्लिश एंटरटेनमेंट, वायकॉम18 ने कहा, “बहुत कम समय में ही वूट सेलेक्ट लाजवाब क्वालिटी वाले ओरिजिनल्स और बेहतरीन ढंग से तैयार कंटेंट का पर्याय बन गया है। अब हम अपने छठे ओरिजिनल – क्रैकडाउन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और बेहद उत्साहित भी। अपूर्व सबसे स्टाइलिश और चतुराई भरे थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते हैं और क्रैकडाउन शो में तो उन्होंने वाकई जादू कर दिया है। ढेर सारे एक्शन से भरपूर यह थ्रिलर सीट से चिपके रहने को मजबूर कर देगा। निश्चित रूप से यह ओटीटी वर्ल्ड में किसी बड़े बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर के अनुभव से जरा भी कम नहीं होगा।”डिजिटल माध्‍यम पर बतौर निर्देशक अपनी पारी की शुरुआत के बारे में बात करते हुए अपूर्व लाखिया ने कहा, “मुझे एक्शन थ्रिलर बनाना हमेशा से पसंद रहा है। उन सीक्वेंस और लोकेशंस का हिस्सा बनकर ही मैं रोमांच से भर उठता हूं।कहने की जरूरत नहीं कि जब मैंने चिंतन गांधी और सुरेश नायर की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं बेहद उत्साहित था। कहानी शानदार है।

Getmovieinfo.com

Tags #voot #vootselectoriginal #launch #crackdown #entertainment

Related posts