हंगामा म्यूज़िक अब देगा डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक का अनुभव स्ट्रीमिंग पे

@getmovieinfo

अग्रणी हिंदी एवं क्षेत्रीय लेबल और इंडी आर्टिस्ट्स के म्यूज़िक की बढ़ती लाईब्रेरी के साथ डॉल्बी एटमॉस म्यूज़िक सपोर्ट करने वाली भारत की पहली म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस बनी

भारत में अग्रणी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सेवाओं में से एक, हंगामा म्यूज़िक और इमर्सिव एंटरटेनमेंट टेक्नॉलॉजीज़ में लीडर, डॉल्बी लैबोरेटरीज़ (एनवाईएसई: डीएलबी) डॉल्बी एटमॉस के साथ अपनी पसंद के संगीत का अनुभव लेने का ज्यादा विश्वसनीय एवं भावनाशील तरीका प्रस्तुत कर रहा है। कंपैटिबल डॉल्बी एटमॉस इनेबल्ड मोबाईल डिवाईसेस के साथ हंगामा म्यूज़िक के यूज़र्स डॉल्बी एटमॉस में भारत के अग्रणी म्यूज़िक लेबल, टी-सीरीज़ एवं अग्रणी हिंदी व क्षेत्रीय लेबल और स्थानीय आर्टिस्ट्स के संगीत की बढ़ती लाईब्रेरी का आनंद ले सकेंगे।

हंगामा म्यूज़िक अपने यूज़र्स को दिलचस्प म्यूज़िक लिसनिंग अनुभव प्रदान करने में अग्रणी है और इसने उद्योग में अनेक अभिनवताएं प्रस्तुत की हैं, जिसमें हंगामा रिवार्ड्स नामक रिवार्ड प्रोग्राम भी शामिल है।

हंगामा डिजिटल मीडिया के सीओओ, सिद्धार्थ रॉय ने कहा, ‘‘हमने सदैव टेक्नॉलॉजी और अपनी विस्तृत लाईब्रेरी द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं के अनुभव में सुधार के लिए काम किया। डॉल्बी के साथ हमारा काम भारतीय यूज़र्स को प्रीमियम एवं उच्च गुणवत्ता का म्यूज़िक स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करने की दिशा में हमारा अगला कदम है। इसके द्वारा हमारे यूज़र्स ज्यादा रोचक एवं दिलचस्प तरीके से संगीत सुन सकेंगे।’’

डॉल्बी लैबोरेटरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर, इमर्जिंग मार्केट्स, पंकज केडिया ने कहा, ‘‘डॉल्बी एटमॉस म्यूज़िक संगीत के निर्माण का तरीका बदल रहा है और इसे भारत के कलाकारों ने बहुत पसंद किया है। वो श्रोताओं से गहरा संबंध स्थापित करने के लिए इसे एक टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हंगामा म्यूज़िक के साथ मिलकर हम डॉल्बी एटमॉस म्यूज़िक की वैश्विक पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और भारत में म्यूज़िक फैंस के लिए एक ज्यादा दिलचस्प और आकर्षक तरीका संभव बना रहे हैं, ताकि वो अपने पसंदीदा गानों एवं एलबम का पूरा आनंद ले सकें।’’

इस नई प्रगति के बारे में नीरज कल्याण, प्रेसिडेंट, टी-सीरीज़ ने कहा, ‘‘टी-सीरीज़ भारत का गो-टू म्यूज़िक लेबल है, जिसके पास गानों का विशाल कैटालोग है। पिछले सालों में हमने सिनेमाज़ में डॉल्बी एटमॉस अनुभव प्रदान करने के लिए डॉल्बी के साथ मिलकर काम किया। हमारे म्यूज़िक ट्रैक के लिए डॉल्बी एटमॉस को अपनाया जाना एक स्वाभाविक विकल्प था। हम डॉल्बी एटमॉस में अपने म्यूज़िक कैटालोग का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
डॉल्बी एटमॉस म्यूज़िक श्रोताओं को पूर्ण क्षमता एवं रचनात्मक सामर्थ्य के साथ संगीत से कनेक्ट करता है। यह वैसा संगीत नहीं है, जो आज ज्यादातर लोग सुनते हैं, बल्कि यह आपको संगीत में डुबो देता है और आप वो चीजें भी सुन पाते हैं, जो पारंपरिक रिकॉर्डिंग में खो जाती हैं। श्रोता छिपी हुई डिटेल्स पूरी स्पष्टता से अपनी कंपैटिबल डॉल्बी एटमॉस एनेबल्ड मोबाईल डिवाईस पर सुन पाते हैं। चाहे श्रोता के चारों ओर स्थित वाद्य यंत्रों का जटिल सामंजस्य हो या फिर महान गिटार सोलो, बेस में गहरा ड्रॉप हो या फिर सिंगर की सांस की आवाज, डॉल्बी एटमॉस में संगीत को ज्यादा स्पेस मिलता है और हर विस्तार बहुत स्पष्टता से और उसी भावना से उत्पन्न होता है, जैसा कलाकार चाहता है।

Getmovieinfo.com

Related posts