सोनी सब टीवी के शो “तारक मेहता का उल्टा चष्मा”लॉकडाउन ने किया गोकुलधाम सोसाइटी को बेहाल

@shahzadahmed

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में देश के अन्य स्थानों की तरह गोकुलधाम सोसाइटी भी लॉकडाउन के आदेश का पालन कर रही है।दिन हफ़्तों में और हफ्ते महीनो में बदल गए है और गोकुलधामवासी घर में रहकर और वही दिनचर्या निभाते निभाते परेशान हो गए है। जेठालाल भी दुकान न जाने के कारण उदास हो गए है। वही भिड़े ऑनलाइन क्लासेज और कोचिंग से परेशान हो रहे है| सोसाइटी की महिला मंडल भी अपने बच्चों और पति हमेशा आसपास होने के कारण और घर के बढ़ते हुए काम से चिंतित हो चुकी है।

पूरी गोकुलधाम सोसाइटी लॉकडाउन की वजह से परेशान हो गयी है।सभी रहिवासी एक ही दिनचर्या निभाते निभाते थक गए है। वही रोज़ाना सुबह उठना, घर के काम करना, इंटरनेट पे टाइम काटना और टीवी देखना सभी रहिवासी इन चीज़ो से बोरियत महसूस कर रहे है। चंपकलाल अपने बेटे जेठालाल को उदास देख उनसे बात करते है।वह उन्हें समझाते है कि यह लॉकडाउन जीवन की सुहानी यात्रा में आने वाली एक मामूली टक्कर है और इससे सफर रुकना नहीं चाहिए।जेठालाल बापूजी की बात सुन लेते है पर उनकी परेशानी कम नहीं हो पा रही है। चंपकलाल जानते है कि जेठालाल को कैसे और किस तरह समझाया जा सकता है। वर्त्तमान स्तिथि सभी के लिए एक चुनौती है पर गोकुलधाम सोसाइटी ने बड़ी से बड़ी मुश्किलों का हल धीरज, सामंजस्य, शान्ति और हास्य के साथ निकला है।

Getmovieinfo.com

Tags #sonysabtv #tvshow #tmkoc
#entertainment

Related posts