रैड एफएम की ‘साउथ साईड स्टोरी’ ने दिल्लीवासियों को किया मंत्रमुग्ध!

 

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली 

भारत के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा पुरस्कृत निजी रेडियो नेटवर्क्स में से एक 93.5 रैडएफएम ने दिल्ली में साउथ साईड स्टोरी के दूसरे चरण को पूरा कर लिया है। रैड एफएम के इस अनूठे और अपनी तरह के पहले महोत्सव ने देश के अन्य क्षेत्रों को दक्षिणी भारत के संगीत, व्यंजनों और संस्कृति का लुत्फ़ उठाने का मौका प्रदान किया। महोत्सव का आयोजन आज ज़ोरबा, एमजी रोड, दिल्ली में किया गया, जहां 2000 से अधिक उपस्थितगणों ने हिस्सा लिया।  कार्यक्रम की शुरूआत साउथ के फ्लेवर्स यानि दक्षिणी व्यंजनों के साथ हुई इस अवसर पर दोपहर भोज साध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें महाबली द्वारा खासतौर पर क्यूरेट किए गए केले के पत्ते पर स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे गए। चेदावदयम  और केरल के ड्रम की आवाज़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रॉक और कर्नाटक संगीत तथा जैज़ के अद्भुत संयोजन ने इस शाम को रंगीन बना दिया। इस अवसर पर संगीत का ऐसा मधुर संयोजन प्रस्तुत किया गया, जिसने  दर्शकों का मन मोह लिया। संगीत परफोर्मेन्स की शुरूआत बैण्ड आरूवी के साथ हुई और जाने-माने इंडी बैण्ड अगम और थाईकुड्डम ब्रिज ने अपने शानदार परफोर्मेन्स के साथ कार्यक्रम का समापन किया। अगम बैण्ड ने कर्नाटक कम्पोज़िशन और रॉक का अद्भुत संयोजन पेश किया, वहीं थाईकुड्डम ब्रिज ने लोक संगीत एवं शास्त्रीय संगीत के समागम साथ समां बांध दिया।

Related posts