मुंबई में अपना पहला गणेश उत्सव मनाने को तैयार हैं ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ की अमनदीप सिद्धू

ज़ी टीवी का फिक्शन शो ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ अपने पहले एपिसोड से ही दो अलग-अलग इंसानों माही (अमनदीप सिद्धू) और जोगी (अध्विक महाजन) की अनोखी प्रेम कहानी के साथ दशर्कों का मनोरंजन करने में सफल रहा है

इस शो को दशर्कों का बहुत प्यार मिल रहा है, वहीं इसके कलाकार भी अपने-अपने किरदारों की जिम्मेदारी बखूबी निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अपने शूटिंग शेड्यूल के चलते वे काफी व्यस्त रहते हैं, हालांकि आने वाले उत्सव को लेकर वे यकीनन बेहद उत्साहित हैं। गणेश उत्सव के आगमन के साथ ही ये सभी कलाकार अपने शहर और अपने घरों में बप्पा का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। असल में अमनदीप सिद्धू दिल्ली से हैं और वे मुंबई में पहली बार अपने घर पर गणपति की मूतिर् स्थापित करने की तैयारी कर रही हैं और इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।

अमनदीप पिछले कुछ सालों से मुंबई में रह रही हैं और उन्हें मुंबई के पंडालों और घरों में मनाए जाने वाले पारंपरिक गणेशोत्सव बहुत अच्छे लगते हैं। जहां इन वषोंर् में वो अपने दोस्तों के घरों में जाकर बप्पा का आशीवार्द लेती रही हैं, वहीं इस साल अमनदीप अपने घर में बप्पा का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।

अपना उत्साह जाहिर करते हुए और अपनी योजना के बारे में बताते हुए अमनदीप ने कहा, ‘‘एक पंजाबी सरदार फैमिली से होने के नाते हमने कभी भगवान गणेश की मूतिर् घर पर स्थापित नहीं की या इतने भव्य तरीके से यह त्यौहार नहीं मनाया। हालांकि मुंबई में पिछले 3 वषोंर् से इतनी धूमधाम से इस त्यौहार को देखने के बाद मैं भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक थी। पिछले साल इसी समय पर मैंने यह त्यौहार सेलिब्रेट करने का मन बनाया था और इस साल मैं पहली बार अपने घर पर गणेश चतुथीर् मनाऊंगी। मैं काफी उत्साहित हूं और नवर्स भी हूं, क्योंकि यह मेरा पहला सेलिब्रेशन होगा और चूंकि मैं ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ की शूटिंग में व्यस्त हूं तो इसकी तैयारियों और एक छोटा-सा पंडाल सजाने में मेरी मदद के लिए दिल्ली से मेरी मॉम भी आएंगी। कोविड के माहौल को ध्यान में रखते हुए हम सादे ढंग से ये त्यौहार मनाएंगे और सिफर् कुछ करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबसर् को ही आमंत्रित कर रहे हैं। उसके अलावा मैं भी इस त्यौहार को शांतिपूवर्क और आध्यात्मिक तरीके से मनाना चाहती हूं जहां मैं हवन के दौरान की जाने वाली विधियों या गणेश पूजा के दौरान पढ़ी जाने वाली कथा को लेकर काफी उत्सुक हूं। मैं घर पर बप्पा का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती और मैं वाकई यह चाहती हूं कि हमारे सभी दशर्क सुरक्षित रूप से गणेश चतुथीर् मनाएं। जहां अमनदीप को बेसब्री से बप्पा के स्वागत का इंतजार है, वहीं हमारे सभी कलाकार भी यह त्यौहार मनाने के लिए उत्साहित हैं। ज़ी टीवी अपने सभी दशर्कों को गणेश चतुथीर् की शुभकामनाएं देता है।‘‘

Getmovieinfo

#zeetv #show #TeriMeriIkkJindri
#amandeepsidhu #ganeshutsav #celebration

Related posts