दूरदर्शन के शो रामायण ने 33 साल बाद टी आर पी का रोकॉर्ड तोड़ दिया है

शहज़ाद अहमद

इन दिनों रामायण की टक्कर में अभी दूसरा कई शो नहीं है

पिछले पांच सालों में यानि साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी के मामले में यह बेस्ट सीरियल बना गया है

कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देशभर में लॉक डाउन चल रहा है।ऐसे में दर्शकों का मांग पर दूरदर्शन ने ‘रामायण’और ‘महाभारत’ जैसे टॉप धार्मिक शोज री-रिलीज किए गए. लोग घर में बोर न हो इसलिए दूरदर्शन ने धार्मिक शोज को री-रिलीज किया।लोगों का प्यार एक बार फिर से ‘रामायण’ के मिल रहा है. टीआरपी के मामले में इस शो ने एंटरटेनमेंट के दूसरे चैनल्स को पछाड़ दिया है. रामायण ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।इन दिनों रामायण की टक्कर में अभी दूसरा कई शो नहीं है। पिछले पांच सालों में यानि साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी के मामले में यह बेस्ट सीरियल बना गया है। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर के माध्यम से दी है।उन्होंने बताया, ‘मुझे यह बताते हुए काफी मजा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो ‘रामायण’ 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है।’उन्होंने यह बात बार्क के हवाले से बताई।आपको बता दें उस जमाने में भी निर्देशक रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ ने टीवी पर एक अनोखा इतिहास सा रचा था। इस सीरियल को देखने के लिए लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया था। 1988 में प्रसारित हुए इस सीरियल में नजर आया हर किरदार लोगों के दिलों पर छा गया था। रामायण की वजह से उस समय सड़कें खाली हो जाती थी।लोग टीवी पर बैठकर बस श्री राम के जीवन की इस कहानी को पूरे भाव से देखते थे।रामायण का प्रसारण इसी 28 मार्च से शुरू हुआ है और ये हर रोज दिन में दो बार प्रसारित हो रही है। दोनों समय दो अलग-अलग एपिसोड प्रसारित होते हैं यानी दर्शको को एक ही दिन में दो एपिसोड देखने को मिल रहे हैं। ये दूरदर्शन पर रोज सुबह 9 बजे और रात में 9 बजे प्रसारित हो रही हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #ramayana #trp #entertainment #bollywoodupdate

Related posts