“तारक मेहता का उल्टा चष्मा” के शो में लॉकडाउन ने किया जेठालाल को परेशान

@shahzadahmed

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा की गोकुलधाम सोसाइटी जो आम तौर पर चेहेल-पेहेल से गुंजी रहती है, पर लॉकडाउन के कारण मानो जैसे थम सी गयी है| पूरी सोसाइटी में सन्नाटा छाया हुआ है| गोकुलधामवासियो के लिए यह असामान्य बात है पर यह सब, कुछ महीनो से ऐसा ही चलता आ रहा है| सोसाइटी की रौनक कही गुम हो गयी है| क्या सुबह और क्या शाम, अब सब एक सा लगने लगा है| हालांकि यह किसी बाहरी व्यक्ति के लिए नॉर्मल दिख सकता है पर सोसाइटी के रहिवासी दिन प्रतिदिन अधिक परेशान होते जा रहे है|

सभी गोकुलधामवासी खुद को किसी न किसी काम में व्यस्त रख वक्त बिताने की कोशिश कर रहे है| पर जेठालाल को अपनी दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की चिंता सतायी जा रही है कि कही ऐसी, टी.व्ही., रेफ्रीजिरेटर और अन्य सब सामान वहा पड़े पड़े बर्बाद न हो जाये| उनका ध्यान इस चिंता से हटाने के लिए जेठालाल के बापूजी, चम्पकलाल उन्हें घर के कामो में व्यस्त होने की सला देते है| वह उन्हें बाजार से लायी हुई सब्ज़ी को सॅनीटाइज करने के लिए कहते है| भले ही जेठालाल अपनी दुकान की चिंता में डूबे हुए होते है पर फिर भी वह विनम्रतापूर्वक, आज्ञा का पालन कर रसोई में जाते है और दिए गए कार्य को करने का प्रयास करते है| सब्ज़ी धोते धोते वह जाने-अनजाने में बाजार से लायी हुई ब्रेड भी पानी भी भिगो देते है और फिर खेद करते है|
इस घटना पर चम्पकलाल क्या प्रतिक्रिया देंगे? क्या जेठालाल को फिर करना पड़ेगा अपने बापूजी के ग़ुस्से के सामना? जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर

Getmovieinfo.com

Tags #sonysabtv #tvshow #tmkoc
#show #entertainment

Related posts