जेठालाल की देरी कही पड़ न जाये उन पर भारी

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में रिसोर्ट का भरपूर आनंद लेने के बाद सारे गोकुलधामवासी अपने घर लौटनेवाले है।घर लौटने की उत्सुकता तो है, पर रिसोर्ट में जो मजे किए वह फिर से कब अनुभव होंगे इस विचार से सब दुखी भी हो रहे है।एक तरफ स्टिंग ऑपरेशन के सफलता की ख़ुशी, पोपटलाल और उनके साथ शामिल अन्य गोकुलधामवासियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह, नाच-गाना, पार्टी, बोट रेस सारे मनमोहक क्षणों को याद कर गोकुलधामवासी खुश हो रहे है और दूसरी तरफ रिसोर्ट छोड़ने के गम में दुखी हो रहे है। अगले दिन सुबह ठीक १०:३० बजे सारे गोकुलधामवासी इकट्ठा होंगे और गोकुलधाम के लिए रवाना होंगे यह तय है| इस में कोई बदलाव ना हो और किसी एक की वजह से रिसोर्ट से निकलने में देर ना हो इसलिए भिड़े ने सबको पूरा प्लान फिर से याद दिलाया है।

सुबह १०:३० बजे निकलने के लिए जल्दी उठना जरुरी है लेकिन जेठालाल को सुबह उठने में देर हो जाती है।जेठालाल जल्दी पैकिंग करके निकलने के पूरी कोशिश करते है लेकिन फिर भी देर हो ही जाती है।जैसे सोसाइटी के मीटिंग्स में जेठालाल देरी से जाते है बिलकुल वैसे ही यहाँ भी देर हो जाती है और यह बात  भिड़े को बिलकुल रास नहीं आयी। बस फिर जेठालाल और भिड़े के बिच अनबन शुरू हो गयी है। जेठालाल के देरी से आने से रिसोर्ट से निकलने में इतना विलम्ब नहीं होता लेकिन अब जो धमाका होगा उससे तो रिसोर्ट से निकलना भी संभव है या नहीं इस सोच से सारे  गोकुलधामवासी बैचैन हो रहे है।कौन सुलझाएगा यह मसला, बापूजी या तारक? जानने के लिए देखते रहिए नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा

Getmovieinfo.com

Related posts