ज़ी टीवी के कलाकारों ने ताजा की अपनी होली की यादें

@shahzadahmed

ज़ी टीवी के ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ में गुलशन का किरदार निभा रहे मनीष वर्मा ने कहा, ‘‘होली की मेरी सबसे अच्छी यादें दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ की हैं। दिल्ली में हमारा छह दोस्तों का ग्रुप था। हर साल हम फरवरी के महीने से ही बहुत उत्साहित रहते थे, क्योंकि मार्च में हमें होली सेलिब्रेट करने को मिलता था। वो वक्त और वो पल वाकई सबसे खास थे। हालांकि अब अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते हमें उस तरह के पल बिताने का मौका नहीं मिल पाता। अब मैं ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ की शूटिंग में व्यस्त रहता हूं। यदि मुझे मौका मिला, तो मैं इस साल भी उनके साथ वक्त बिताऊंगा, लेकिन मैं चाहूंगा कि मैं ऐसा ना करूं, क्योंकि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। मैं दर्शकों से भी गुजारिश करूंगा कि वो घर से बाहर न निकलें और खुरदुरे रंगों का इस्तेमाल करने से बचें। यह मस्ती का त्यौहार है और हम फूलों के साथ भी इसका मजा ले सकते हैं और इस तरह कुछ अलग भी हो जाएगा। मेरी ओर से सभी को हैप्पी होली!‘‘

‘तुझसे है राब्ता‘ में कल्याणी का रोल निभा रहीं रीम शेख ने कहा, ‘‘जब से हमारा शो ‘तुझसे है राब्ता‘ शुरू हुआ है, तब से लगभग 2 सालों से हम सारे कलाकार मिलकर होली मनाते रहे हैं। इस समय शो की कहानी में आए बदलावों और ताजा स्थिति को देखते हुए हम सभी के लिए साथ मिलकर होली खेलना संभव नहीं होगा और मैं वाकई इसे मिस करूंगी। इस साल मुंबई में कोविड के मामलों को देखते हुए होली बहुत सादे ढंग से मनाई जाएगी। मैं भी इसे अपने करीबी लोगों के साथ ही मनाऊंगी। लेकिन मैं एक दिन इस शो से जुड़े सभी कलाकारों के साथ होली खेलना चाहूंगी, चाहे वो सेट पर हो या फिर किसी और जगह! उम्मीद है कि मुझे यह त्यौहार मनाने का कोई ना कोई बढि़या जरिया मिल जाएगा। मैं सभी को सुरक्षित होली की शुभकामनाएं देती हूं।‘‘

‘कुर्बान हुआ‘ में चाहत का रोल निभा रहीं प्रतिभा रांटा कहती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि होली एक ऐसा त्यौहार है, जो हमारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। हमारे आसपास बहुत सारे लोग होते हैं और चारों तरफ का माहौल रंगों और संगीत से सराबोर हो जाता है। जब भी होली करीब होती है, तो बड़ा सकारात्मक माहौल बन जाता है। मुझे याद है जब मैं शिमला में थी, तो मेरे घर से ठीक पहले एक पार्क था और हम सब वहां जाकर होली खेलते थे। हम अपने रिश्तेदारों को रंग लगाने उनके घर भी जाते थे, खासतौर से उन लोगों के घर, जो बुजुर्ग थे और ज्यादा चल फिर नहीं सकते थे। मुझे भीगना कभी पसंद नहीं था, लेकिन मेरे दोस्त मुझे कभी नहीं छोड़ते थे और मुझ पर अंडे फेंकते थे। लेकिन मैं सोचती हूं कि वो बड़ा मस्ती भरा दौर था। मैं उस तरह का सेलिब्रेशन मिस करती हूं, लेकिन हमें इस साल इतने बड़े पैमाने पर यह त्यौहार मनाने से जुड़े स्वास्थ्य के दुष्परिणामों के बारे में भी सोचना होगा। इसलिए मैं कुर्बान हुआ के सभी दर्शकों से निवेदन करूंगी कि अपने घरों में रहकर सुरक्षित ढंग से होली मनाएं।‘‘

ज़ी टीवी के शो ‘हमारीवाली गुड न्यूज़‘ में आदित्य का रोल निभा रहे राघव तिवारी कहते हैं, ‘‘मैं आमतौर पर होली खेलने से बचता हूं, क्योंकि मुझे साइनस का प्रॉब्लम है और ठंडे पानी और रंगों से मेरी मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। हालांकि बचपन में मैं अक्सर होली खेलता था। मुझे याद है हम लोग गुब्बारों में पानी भरकर इसे आने-जाने वाले लोगों पर फेंकते थे। कुछ लोग तो इतने नाराज हो जाते थे कि सारा माहौल बड़ा मजेदार हो जाता था। चूंकि मैं एक सोसाइटी में रहता था, तो वहां मिली-जुली संस्कृति देखने को मिलती थी। होली पर हम लोग सामूहिक रूप से लंच करते थे, जहां सभी लोग घर से कुछ ना कुछ बनाकर लाते थे। तो ऐसे में होली मनाना बड़ा मस्ती भरा और खुशनुमा अनुभव होता था। लेकिन जब से कोविड की स्थिति पैदा हुई है, तब से हालात बदल गए हैं। अब लोगों से मिलना-जुलना दूर की बात हो गई है। इस साल भी होली का त्यौहार बड़े शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। वैसे, हम हमारीवाली गुड न्यूज के सेट पर एक छोटा-सा लंच सेलिब्रेशन प्लान कर रहे हैं।‘‘

‘ब्रह्मराक्षस 2‘ में युग सूर्यवंशी का रोल निभा रहे अर्पित रांका कहते हैं, ‘‘यदि आप मुझसे होली की मेरी सबसे अच्छी याद के बारे में पूछेंगे, तो वो निधि से मेरी शादी के बाद की है। सच बताऊं तो मुझे होली कुछ खास पसंद नहीं है, क्योंकि लोग रंगों में बहुत-से केमिकल मिलाते हैं, जो मुझे सूट नहीं करते। हालांकि अपने बचपन के दिनों में मुझे गुलाल से होली खेलना बहुत अच्छा लगता था। पिछले साल की होली बड़ी यादगार थी, क्योंकि हम होली मनाने अपने घर गए थे और लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए थे। इस साल भी कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुझे लगता है कि होली पर सावधानी बरतना और घर पर सुरक्षित रहना ही हम सभी के लिए बेहतर रहेगा। मैं अपने सभी फैंस को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।‘‘

ज़ी टीवी के ‘अपना टाइम भी आएगा‘ में महारानी राजेश्वरी का किरदार निभा रहीं तनाज़ ईरानी कहती हैं, ‘‘मैं एक पारसी हूं, लेकिन हम लोग हर त्यौहार मनाते हैं चाहे वो क्रिसमस हो, दिवाली या फिर होली हो! मुझे अब भी एक घटना याद है। यह कुछ साल पहले हुई थी, जब हम एक चैनल की होली पार्टी अटेंड कर रहे थे। वहां एक पूल था, जिसमें मेरी बेस्ट फ्रेंड ने मुझे धक्का देकर गिरा दिया था। उस वक्त तो मैं उस पर बहुत गुस्सा हुई थी, क्योंकि यह एकदम अचानक हुआ था और हम लोग बहुत यंग थे। लेकिन अब जब मैं इस बारे में सोचती हूं तो अपनी हंसी नहीं रोक पाती हूं। पिछले कुछ सालों से मैं हमारी पारसी कॉलोनी में अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली मना रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह ज्यादा सुरक्षित है। इस साल भी हमारी यही करने की योजना है क्योंकि हमारे बच्चे छोटे हैं और हम कोविड के बढ़ते केसेज़ को लेकर वाकई सावधान हैं। सभी को मेरी यही सलाह है कि वे सुरक्षित रंगों के साथ होली खेलें, लेकिन ये भी ना भूलें कि महामारी अब भी हमारे बीच मौजूद है। मैं सभी से निवेदन करूंगी कि वो थोड़ा सावधान रहें, क्योंकि सुरक्षा ही पहली प्राथमिकता है। समझदारी से होली खेलें। मेरी ओर से आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।‘‘

‘अपना टाइम भी आएगा‘ में वीर का रोल निभा रहे फहमान कहते हैं, ‘‘इस साल हमारी होली कुछ अलग होगी, क्योंकि हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। पिछले साल की होली भी बड़ी यादगार थी, क्योंकि होली के तुरंत बाद लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी। उस समय हम सभी ने बहुत मस्ती की थी, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो मुझे हमेशा याद रहेगा। कुछ साल पहले भी मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली पर खूब मजे किया करता था, क्योंकि हमारी बिल्डिंग में सभी मिलकर रंगों से होली खेलते थे। मेरे लिए वो दिन हमेशा खास रहेंगे। इस साल मुझे नहीं लगता कि मैं ज्यादा कुछ करूंगा। शायद मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिताऊंगा, क्योंकि मेरी ‘अपना टाइम भी आएगा‘ की शूटिंग से छुट्टी रहेगी। मैं अपने सभी दर्शकों से कहना चाहूंगा कि वे सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक होली मनाएं।‘‘

‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ में पप्पू जी का किरदार निभा रहे मनोज चंदीला कहते हैं, ‘‘हम सभी को होली का इंतजार रहता है, लेकिन इस बार पहले जैसे हालात नहीं हैं। इसलिए हमें सुरक्षित रहकर घर पर ही होली मनानी होगी। मैं जानता हूं यह काफी निराशाजनक है, लेकिन सभी की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम अपने मजे के साथ थोड़ा समझौता कर लें। वैसे तो मैं भी उन दिनों को मिस कर रहा हूं, जब मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली मनाता था, जहां हम रंग खेलते थे और बढि़या खाने का मजा लेते थे। लेकिन इस बार मैंने सख्ती से सोशल गैदरिंग्स में ना जाने का फैसला किया है और मैं घर पर ही रहूंगा।‘‘

‘क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी‘ में शुभ्रा का रोल निभा रहीं नेहा मारदा कहती हैं, ‘‘होली सबसे रंग-बिरंगे और खूबसूरत त्यौहारों में से एक है, जिसका हम सभी को इंतजार रहता है। मेरे लिए यह इसलिए भी खास है, क्योंकि यह एकमात्र ऐसा त्यौहार है, जिसमें हम इस बात पर कम ही ध्यान देते हैं कि हम कैसे दिख रहे हैं। हम अपने वार्डरोब में से खराब से खराब कपड़े उठाते हैं और इसे रानी की तरह पहनते हैं क्योंकि हमें पता होता है कि यह वैसे भी खराब होना ही है। सबसे खास बात तो यह है कि यदि आपको अपने चाहने वालों के साथ वक्त बिताने का मौका मिले, तो समझो आप की होली सफल हो गई! मैं इस बार पटना में रहूंगी और मैं अपने परिवार के साथ खूब मौज मस्ती करूंगी, क्योंकि इस बार मैं होली पर अपने दोस्तों से नहीं मिल रही हूं। मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करना चाहूंगी कि वे घरों में सुरक्षित रहें, क्योंकि एक दिन के उत्सव की कीमत हजारों जानें नहीं हो सकती।‘‘

‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ में माही का रोल निभा रहीं अमनदीप सिद्धू कहती हैं, ‘‘मेरा मानना है जब आप अपने परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों के साथ होली मनाते हैं, तो यह उत्सव सबसे खास हो जाता है। अब तक मैंने अपना हर त्यौहार अपने परिवार के साथ ही मनाया है, लेकिन इस बार कोविड और ‘तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी‘ के अपने शूटिंग शेड्यूल के चलते मैं उनके साथ इसे सेलिब्रेट नहीं कर पाऊंगी। मैं घर पर रहकर ही वक्त बिताऊंगी, क्योंकि इस त्यौहार का मतलब ही दोस्तों और परिवारों के साथ वक्त गुजारना होता है। मैं सबसे मिलूंगी और उन्हें गुलाल भी लगाऊंगी। हालांकि इस बार का त्यौहार पहले जैसा नहीं होगा, लेकिन इस समय हम सभी को बाहर जाते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करूंगी कि वो घर में रहें, सुरक्षित रहें। मेरी ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं।‘‘

‘तुझसे है राब्ता‘ में अनुप्रिया का रोल निभा रहीं पूर्वा गोखले कहती हैं, ‘‘मेरी सबसे फेवरेट होली की याद बचपन की है, जब मैं अपनी सोसाइटी में अपने फ्रेंड के साथ होली खेलती थी और हम इस पूरे कार्यक्रम को लेकर वाकई बहुत उत्साहित रहते थे। हमारी सोसाइटी में एक तालाब था, जहां हम सभी बच्चे मिलकर दिन भर तैरते थे। इस दिन घर पर मेरे कजि़न्स भी आते थे और मेरी मम्मी हम सभी के लिए पूरनपोली बनाती थी, जो कि महाराष्ट्रीयन लोगों में एक रिवाज है। होली से एक दिन पहले की रस्म के लिए हम लोग पेड़ों की टहनियां और पत्तियां इकट्ठा करते थे। इसके लिए हमारी सोसाइटी के सभी लोग एक मैदान में जमा होते थे। यही वो छोटी-छोटी चीजें हैं, जो हम उस समय किया करते थे। उस वक्त मैं इस फेस्टिवल को बहुत एंजॉय करती थी। इस साल मुझे लगता है कि हमें रंगों के इस्तेमाल को लेकर सावधान रहना चाहिए, क्योंकि पहले ही हम कोविड की मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में हमें और ज्यादा बीमारियों और कीटाणुओं को बुलावा नहीं देना चाहिए। मुझे लगता है कि इस बार हमें सुरक्षित रहकर होली मनाना चाहिए। वैसे भी मुझे लगता है कि दूसरों पर रंग डालना या पानी के गुब्बारे फेंकना अच्छी बात नहीं है।‘‘

ज़ी टीवी के हमरीवाली गुड न्यूज़ में नव्या की भूमिका निभाने वाली सृष्टि जैन ने कहाए ष्सबसे पहलेए मैं सभी को बहुत.बहुत होली की शुभकामनाएँ देना चाहती हूँ। मुझे पता है कि हम एक महामारी के बीच हैंए लेकिन होली वास्तव में मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मैं चाहती हूं कि हर कोई इस साल इनडोर और सुरक्षित रहे। होली की मेरी सबसे पसंदीदा यादों के बारे में बात करते हुएए मैं यह बताना चाहूंगा कि मैंने इस त्योहार को हर साल अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया है और हम रंग के साथ खेलकर त्योहार का आनंद लेते थे। साथ ही कुछ अद्भुत भोजन का आनंद भी लेते थे। मुझे यह भी याद हैए एक वर्ष हम होली के लिए जयपुर में थे और हमने एक सुंदर हवेली में उत्सव मनाया और राजस्थानी भोजन खाया। मैं इस साल होली के दौरान घर पर रहूँगी और कुछ अच्छे भोजन का आनंद लूंगी।

Getmovieinfo.com

#zeetv #tvshows #holi #celebrate #happyholi

Related posts