अमेज़न प्राईम विडि़यो शीघ्र ही अमेज़न मूल सिनेमा पुत्तम पुदु कालै लॉन्च करने जा रहा है

@shahzadahmed

पाँच तमिल लघु फिल्मों का संकलन जो प्रेम कहानियाँ, नई शुरूआत, दूसरे मौके, आशा की किरण की झलक आदि कहानियों पर आधारित है एवं जिसे कोविड़-19 लॉकडाउन के दौरान फिल्माया गया है

‘पुत्तम पुदु कालै’ तमिल सिनेमा के जिन पाँच सबसे प्रसिद्ध निर्देशकों को एक साथ ला रहा है वे हैं – सुधा कोंगारा, गौतम मेनन, सुहासिनी मणि रत्नम, राजीव मेनन एवं कार्तिक सुब्बाराज। इन सबके द्वारा अमेज़न प्राईम विडियो की यह पहली भारतीय एंथोलोजी फिल्म बनने जा रही है।‘पुत्तम पुदु कालै’ 16 अक्टूबर को 200 देशों एवं प्रदेशों में रिलीज़ होने जा रही है।अमेज़न प्राईम विडि़यो ने आज घोषणा की है कि ‘पुत्तम पुदु कालै’, पाँच तमिल लघु फिल्मों का संकलन है जिसे इस महामारी के दौरान फिल्माया गया है एवं जिसमें आशाओं एवं नई संभावनाओं पर आधारित कहानियाँ हैं।
1. इल़मै इदो इदो सुधा कोन्गारा (सोरारै पोट्रू) द्वारा निर्देशित है जिसमें जयराम (उत्तम विलियन), कालिदास जयराम (पूमारम) एवं उर्वशी (सोरररै पोट्रू), कल्याणी प्रियदर्शन (हीरो) ने अभिनय किया है।
2. अवरूम नानुम/ अवल़ुम नानुम, गौतम वासुदेव मेनन (येन्नै अरिन्दाल़) द्वारा निर्देशित है जिसमें एम.एस भास्कर (शिवाजी : द बॉस) एवं ऋतु वर्मा (पेल्ली चौप्पुलू) ने अभिनय किया है।
3. कॉफी, एनीवन? सुहासिनी मणि रत्नम (सिंधु भैरवी) द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत, इनके साथ हैं अन्नु हसन (इन्दिरा), श्रुति हसन (ट्रेडस्टोन) ।
4. रीयूनीयन राजीव मेनन (कन्डकोन्डेन कन्डकोन्डेन) द्वारा निर्देंशित, मुख्य भूमिकाओं में एन्ड्रीया (वाडा चैन्नेई), लीला सेम्सोन (ओके कन्मणी) एवं सिखील गुरूचरन।
5. मिरेकल् कार्तिक सुब्बाराज (पेट्टा) द्वारा निर्देशित, मुख्य भूमिकाओं में बॉबी सिम्हा (पेट्टा), मुत्तु कुमार (पट्टास)
अमेज़न प्राईम विडियो के लिए यह एंथोलोजी प्रथम बार है, इसके साथ ही कई तमिल फिल्मों की सफल रिलीज़ भी शामिल है जैसे निशब्दम, पेन्गिवन एवं पोन्मगल वन्दाल़ एवं अमेज़न मूल सिरीज़ कॉमिकस्टेन सेमा कॉमेडी पा और यह सब 200 देशों एवं प्रदेशों में 16 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध रहेगा।
‘पुत्तम पुदु कालै’ को फिल्म एम्प्लोईज़ फेडेरेशन ऑफ साउथ इंडिया (एफ.ई.एफ.एस.आई) के द्वारा ‘अन्लॉक’ चरण में दिये गये नियमों एवं निर्देशों के अनुपालन के साथ फिल्माया गया है। ‘पुत्तम पुदु कालै’ को आशाओं, प्रेम एवं नई संभावनाओं के बारे में बात करने के इरादे से बनाया गया साथ ही इस सत्य के साथ कि सबसे चुनौतीपूर्ण समय में कला हमेशा अभिव्यक्ति का स्थान बना ही लेती है, यह कहा अर्पणा पुरोहित ने जो अमेज़न प्राईम विडि़यो के भारत मूल की प्रमुख हैं। ‘‘पुत्तम पुदु कालै के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए बहुत उत्सुकता के साथ तमिल मनोरंजन उद्योग के श्रेष्ठ रचनात्मक दूरदर्शीयों द्वारा एक अनूठी पेशकश प्रस्तुत कर रहे हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #amazonprimevideo #ott #movie #puthampudhukaalai #entertainment

Related posts